भाजपा नेता ने पौधे भेंट किए

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेता ने पौधे भेंट किए


जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता और म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह के पार्षद साहिल गुप्ता ने आज माननीय सदस्यों के साथ मिलकर के.सी मोड चौंक बिशनाह में पौधे भेंट किए जिसमें डीडीसी सदस्य धर्मेंद्र कुमार, एस.एच.ओ बिशनाह आबिद बुखारी, समाज सेवक व डॉक्टर राजीव भगत, ए.एस.आई नरेश डिगरा, भाजपा के वरिष्ट नेता अनिल गुप्ता शामिल थे |

गुप्ता ने बताया ये सभी पौधे फल दार, छांव दार और आयुर्वेदिक भी हैं, यह पौधे सबको फ्री में दिए गए ताकि लोग यह पौधे अपने घर में लगा सकें, अपनी जमीनों में लगा सके, नहर के किनारे लगा सके ताकि वातावरण शुद्ध हो, लोगों में करीब 100 पौधे बांटे गए। एस.एच.ओ बिशनाह आबिद बुखारी, डीडीसी सदस्य ने साहिल गुप्ता के इस काम की सराहना की उन्होंने बताया कि इससे पवित्र काम और कोई नहीं है जो हमारे वातावरण को साफ रखें उन्होंने आगे भी इसी तरह से काम करने के लिए साहिल गुप्ता को प्रेरित किया। गुप्ता के साथ राकेश कुमार, रत्न लाल, विजय कुमार, संदीप कुमार, तुषार डिगरा, और अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story