चौधरी रोशन हुसैन ने कोकर्णाग में विरोध प्रदर्शन किया
जम्मू,, 03 जनवरी (हि.स.)।
भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी रोशन हुसैन ने कोकर्णाग में अपने कार्यकर्ताओं के साथ उमर अब्दुल्ला सरकार की विफलताओं के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं और स्थानीय विकास के मुद्दों पर सरकार निराशाजनक साबित हुई है।
चौधरी रोशन हुसैन ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से मांग की कि क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर और नारे लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शांति बनाए रखते हुए सरकार की लापरवाहियों पर ध्यान आकर्षित कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

