हरी विहार कुंजवानी में पेवर टाइल व नालियों का निर्माण शुरू
जम्मू,, 4 दिसंबर (हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए भाजपा जम्मू-कश्मीर के महामंत्री एवं जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया ने आर.एस. पूरा—जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 55 हरी विहार, कुंजवानी में पेवर टाइल और नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बिलावरिया ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और क्षेत्र में आवश्यक परियोजनाएँ समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी। स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

