भाजपा कुंजवानी मंडल ने आर.एस. पुरा–जम्मू साउथ में जनसंपर्क अभियान चलाया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 11 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कुंजवानी मंडल के कार्यकर्ताओं ने आर.एस. पुरा–जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र में एक व्यापक जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जम्मू-कश्मीर महामंत्री एवं पूर्व डिप्टी मेयर जम्मू बलदेव सिंह बिलावरिया ने किया। उन्होंने स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।

बिलावरिया ने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जनता से सीधे जुड़ाव स्थापित करना और जमीनी स्तर की समस्याओं को समझना है। कार्यक्रम में नागरिकों ने क्षेत्रीय विकास, बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण और नागरिक सुविधाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाए। बिलावरिया ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में रुके हुए सभी विकास कार्यों की रिपोर्ट संबंधित सरकारी विभागों को भेजी जाएगी और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने बिजली की अघोषित एवं अनियमित कटौती से उत्पन्न समस्याओं की जानकारी भी दी। बिलावरिया ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने वर्तमान सरकार की असंवेदनशीलता और विफल प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा करने वाली सरकार आज सर्दियों में न्यूनतम बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित नहीं कर पा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story