जम्मू-कश्मीर भाजपा ने अटल स्मृति वर्ष को समर्पित 2026 का वार्षिक कैलेंडर किया जारी
जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर ने भाजपा प्रकाशन विभाग द्वारा संकलित वर्ष 2026 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा ने भाजपा महासचिव गोपाल महाजन, भाजपा सचिव पवन शर्मा, प्रकाशन विभाग प्रभारी रजनीश जैन, प्रचार सामग्री एवं साहित्य विभाग प्रभारी वरिंदरजीत सिंह, कार्यालय सचिव तिलक राज गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप मोहोत्रा, पार्टी प्रवक्ता बलबीर राम रतन, एससी मोर्चा अध्यक्ष धर्मिंदर कुमार और पुस्तकालय विभाग प्रभारी प्रोफेसर कुलभूषण मोहोत्रा के साथ मिलकर कैलेंडर जारी किया।
कैलेंडर जारी करते हुए सत शर्मा ने कहा कि 2026 का कैलेंडर अटल स्मृति वर्ष को समर्पित है जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भारतीय राजनीति में अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जा रहा है। उन्होंने अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व, सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता, राष्ट्रीय एकता, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने सड़क नेटवर्क के विस्तार और ग्रामीण विकास के लिए किए गए परिवर्तनकारी प्रयासों पर प्रकाश डाला।
सत शर्मा ने बताया कि इस कैलेंडर में राष्ट्रीय त्योहारों की तिथियों के साथ-साथ पार्टी के छह महत्वपूर्ण वैचारिक और संगठनात्मक आयोजनों को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैलेंडर का वितरण किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

