भाजपा 'सब का साथ, सब का विश्वास' के मूल सिद्धांत पर काम कर रही है: कविंद्र

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा 'सब का साथ, सब का विश्वास' के मूल सिद्धांत पर काम कर रही है: कविंद्र


जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा है कि केंद्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जाति, पंथ, रंग, धर्म या क्षेत्र के बावजूद समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार काम किया है। इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि भाजपा 'सब का साथ, सबका विश्वास' के मूल सिद्धांत पर काम कर रही है, उन्होंने कहा कि यह सिद्धांत निस्संदेह मौजूदा सरकार की पहचान है जो आजादी के बाद लगभग सात दशकों तक किसी अन्य सरकार के पास नहीं थी। उन्होंने यह बात जम्मू शहर के चट्ठा क्षेत्र के कई वार्ड नंबर 47, 50, 44, 47 और 21 में चल रहे बूथ जन संवाद अभियान के तहत कई कार्यक्रमों की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में व्यक्त की।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मौजूदा भाजपा शासन ने साबित कर दिया है कि इस सरकार ने कांग्रेस पार्टी के विपरीत इस देश के मुसलमानों सहित सभी समुदायों के लाभ के लिए सही मायने में काम किया है। उन्होंने कहा कि विकास तभी संभव है जब मुस्लिम युवा एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर/लैपटॉप रखें। उन्होंने आगे वपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता हर गुजरते दिन के साथ सत्ता में लौटने की अपनी संभावनाओं से निराश होकर ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस संबंध में गलत बयान जारी कर रहे हैं।

कविंद्र ने कहा कि सच तो यह है कि मुसलमानों सहित सभी समुदायों के लोगों को आज एहसास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि युवाओं को गुमराह करने वाली मानसिकता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पीएम का दृष्टिकोण उग्रवाद के खिलाफ भारतीय समाज की बहुलवादी विरासत और विविधता की ताकत पर जोर देता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story