भाजपा जनता को सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है: सत शर्मा
जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मंत्री सत शर्मा, पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा, पूर्व एमएलसी चौधरी विक्रम रंधावा, पूर्व जेएमसी अध्यक्ष जीत अंगराल व भाजपा स्वच्छ भारत सह-प्रभारी टीके शर्मा ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में आयोजित शिकायत शिविर में जनता की समस्याएं सुनीं। गंग्याल, पलौड़ा, भटिंडी, अमन विहार न्यू प्लाट, तालाब तिल्लो, राजौरी, थाना मंडी राजौरी, दशमेश नगर पुंछ, डिग्याना, रेशम घर, बडगाम, जानीपुर, बजालता व अन्य क्षेत्रों से आए व्यक्तियों व प्रतिनिधिमंडलों ने भाजपा मुख्यालय में गंग्याल सेक्टर दो में बड़े नाले के निर्माण, जानीपुर के वन क्षेत्र में पार्क, रहबर-ए-खेल की प्रतीक्षा सूची, नाला खोलने, सफाई की समस्या, डेंटल सर्जनों की भर्ती नियमों में अंतर, समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कूटर जारी करने, दुर्घटना मामले का दावा आदि से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं।
सत शर्मा ने शिकायतों को सुनते हुए आम जनता को सुशासन प्रदान करने की भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और साल के 365 दिन जनता के साथ निरंतर संपर्क रखने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय में प्रतिदिन लोगों की भारी भीड़ से यह पता चलता है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा ही उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने में उनकी मदद कर सकती है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जनता को अपनी समस्याएं बताने के लिए आसान पहुंच प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं, अन्यथा वे उचित मंच पर प्रभावी ढंग से संवाद करने में सक्षम नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रस्तुत अधिकतम समस्याओं का समाधान करने का ईमानदार प्रयास किया है और अन्य मुद्दों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को टेलीफोन और लिखित रूप से संवाद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।