भाजपा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन और विरासत पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन और विरासत पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन


जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रमों के तहत पूर्व प्रधान मंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरक जीवन यात्रा, विचारों और योगदान को दर्शाती एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में किया गया। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा, भाजपा जम्मू-कश्मीर महासचिव (संगठन) अशोक कौल और लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

बाद में वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सत शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनीतिक नेता नहीं बल्कि अपने आप में एक संस्था थे, जिनका जीवन पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहता है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति और राष्ट्र निर्माण में अटल जी का योगदान अद्वितीय है क्योंकि उन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी परिपक्वता, संतुलन और साहस के साथ देश का नेतृत्व किया। सत शर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अटल जी ने भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार को मजबूत किया, राष्ट्रीय हित को दृढ़ता से बरकरार रखा और साथ ही राजनीतिक प्रवचन में गरिमा बनाए रखी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story