भाजपा बकरवाल परिवारों को तत्काल राहत जारी रखने के पक्ष में: कविंद्र

भाजपा बकरवाल परिवारों को तत्काल राहत जारी रखने के पक्ष में: कविंद्र
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा बकरवाल परिवारों को तत्काल राहत जारी रखने के पक्ष में: कविंद्र


जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मजालता (उधमपुर) के बकरवाल परिवारों को राहत जारी रखने के पक्ष में है। पार्टी आतंकवाद के कारण अनंतनाग (कश्मीर) से विस्थापित होने के बाद अस्थायी रूप से मजालता (उधमपुर) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति (एसटी) परिवारों को राहत और राशन बंद करने पर नाराजगी व्यक्त करती है। राहत नियमित आधार पर निर्बाध रूप से दी जानी चाहिए। यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कही है। वह मंगलवार को त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जनता की शिकायतों को सुन रहे थे। उनके साथ पार्टी प्रवक्ता और पूर्व विधायक एडवोकेट रणबीर सिंह पठानिया और जम्मू-कश्मीर भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलजा गुप्ता भी मौजूद रहीं।

कविंद्र गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार पारदर्शिता और उन समुदायों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें पहले उपेक्षित किया गया था। उन्होंने इन समुदायों के व्यक्तियों से आत्मविश्वास से अपने अधिकारों का दावा करने का आग्रह किया। आरएस पठानिया और शैलजा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता रोजाना पार्टी मुख्यालय में जनता की समस्याएं सुनते हैं और कई लोग पार्टी नेताओं के पास जाकर अपनी समस्याएं रखते हैं।

इसी बीच त्रिकुटा नगर, बेली चरणा, नौशेरा, डोडा, गांधी नगर, कुंजवानी, अनंतनाग और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों से कई व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों ने पार्टी कार्यालय का दौरा किया। उनके संबंधित मुद्दे ब्लैक टॉपिंग और नालियों की मरम्मत, पानी की नियमित आपूर्ति, भूमि का मुद्दा, प्रवासी परिवार के लिए राहत, सेवानिवृत्ति लाभ जारी करना, गहरे नाले को चौड़ा करना, नई स्ट्रीट-लाइट की स्थापना से संबंधित थे। भाजपा नेताओं ने प्रतिनिधिमंडलों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मुद्दों को धैर्यपूर्वक सुना, मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से टेलीफोन पर बात की और उनमें से कई को पत्र भी जारी किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story