भाजपा ने त्रिकुटा नगर मुख्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित किया
जम्मू, 14 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में अपने नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित करने के लिए अपनी पहली बैठक आयोजित की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने किया, जिनके साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद (लोकसभा) जुगल किशोर शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता, महासचिव (संगठन) अशोक कौल और विधायक एवं महासचिव सुनील शर्मा भी शामिल हुए।
समारोह के दौरान, रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं के प्रति पार्टी की कृतज्ञता व्यक्त की और उनके समर्थन को स्वीकार किया जिसके परिणामस्वरूप भाजपा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक वोट मिले। रैना ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
रैना ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति बहुत आभारी हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास जताया है जो मजबूत राष्ट्रवादी सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कार्य संस्कृति से प्रेरित है। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं उनके निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे कमजोर और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।
रैना ने आगे विधायकों से जनता के लिए सुलभ रहने और न केवल अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास में बल्कि पूरे क्षेत्र की प्रगति में योगदान देने का आग्रह किया। रैना ने पूरे वर्ष सार्वजनिक सेवा के लिए भाजपा के समर्पण को दोहराते हुए इस बात पर जोर दिया कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए अथक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।