भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस में दरार गहराने का दिया संकेत
जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस में दरार गहराने का संकेत दिया और कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार शासन और कल्याण में विफल रही है भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर तीखा हमला किया पार्टी के भीतर गंभीर आंतरिक असंतोष का आरोप लगाया और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर जम्मू-कश्मीर के लोगों की बुनियादी चिंताओं को दूर करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी और जोरावर सिंह जम्वाल, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा के साथ पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. ताहिर चौधरी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस में अभूतपूर्व आंतरिक अशांति देखी जा रही है इसके वरिष्ठ नेतृत्व का एक बड़ा वर्ग मुख्यमंत्री की कार्यशैली और नीतिगत निर्णयों से नाखुश है। डॉ. चौधरी ने आरोप लगाया कि एनसी प्रभावी रूप से एक परिवार संचालित राजनीतिक संगठन में बदल गया है जहां नेतृत्व और सत्ता अब्दुल्ला परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रहती है।
उनके अनुसार दशकों तक पार्टी को खड़ा करने वाले वरिष्ठ नेता और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता अब अपने लिए कोई भविष्य नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को मजबूत करने वाले नेतृत्व को दरकिनार कर दिया गया है। जबकि निर्णय लेना कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित है।
उन्होंने दावा किया कि पार्टी के भीतर असंतोष उस बिंदु पर पहुंच गया है जहां एनसी के लगभग 80 प्रतिशत नेता उमर अब्दुल्ला की कार्यशैली से नाखुश हैं। डॉ. चौधरी ने तर्क दिया कि यह आंतरिक सत्ता संघर्ष सीधे तौर पर शासन को प्रभावित कर रहा है जिसके परिणामस्वरूप सार्वजनिक मुद्दों, विशेषकर युवाओं, महिलाओं, गरीब परिवारों और हाशिए पर रहने वाले वर्गों से संबंधित मुद्दों की उपेक्षा हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

