भाजपा ने पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाया

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाया


जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को भाजपा ने अपने राज्य मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में जनता दरबार लगाया जिसमें इसके वरिष्ठ नेताओं ने अन्य मुद्दों के अलावा जेकेपीसीसी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभी बकाया जारी करने के लिए दबाव डाला। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक, प्रोफेसर घारू राम, डीडीसी, चौधरी विक्रम रंधावा, पूर्व एमएलसी, जीत अंगराल, पूर्व जेएमसी अध्यक्ष और इंजीनियर टीके शर्मा, सह-संयोजक स्वच्छ भारत अभियान ने जनता दरबार में जनता की शिकायतें सुनीं।

इस मौके पर कृष्णा नगर, लास्ट मोड़ गांधी नगर, फतेहपुर कैंप आरएस पुरा, तालाब तिल्लो, गंग्याल गार्डन, कर्नल कॉलोनी एयरपोर्ट के सामने, पुराना जम्मू विश्वविद्यालय, त्रिकुटा नगर, संगराल सुचेतगढ़, वाल्मीकि कॉलोनी गांधी नगर, जानीपुर कॉलोनी, पुंछ, रूप नगर, जीवन नगर, नई बस्ती नरवाल और अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग और प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। जेकेपीसीसी के सेवानिवृत्त लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेताओं से ग्रेच्युटी, पेंशन और अन्य लाभ जारी करने के लिए दबाव बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अब सेवानिवृत्ति के बाद प्रशासन की उदासीनता के कारण उन्हें अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए भी पैसे की कमी हो रही है।

अन्य प्रतिनिधिमंडलों ने खोखा की सीलिंग, बिजलीघर का अपग्रेडेशन, गहरे नाले की सफाई, बची हुई गलियों में टाइल लगाने, पानी की पाइपों की लीकेज को बंद करने, ट्रांसफार्मर लगाने/बदलने, गलियों/नालियों का निर्माण, अनियमित बिजली आपूर्ति आदि मुद्दों को उठाया। अश्वनी शर्मा ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को सुलझाने में लगातार जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story