भाजपा ने रचा इतिहास, जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए काम करने को तैयार: सत शर्मा
जम्मू, 16 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जो सभी क्षेत्रों और धर्मों के लोगों के दिलों को जीतने वाली पार्टी बनकर उभरी है जो एक बार फिर साबित हो गया है कि 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पार्टी को इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। यह बात जम्मू-कश्मीर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा ने कही।
हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को इतिहास में अब तक की सबसे अच्छी सीटें दी हैं। इसलिए पार्टी जम्मू-कश्मीर के निवासियों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए तैयार है।
सत शर्मा ने जोर देकर कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली नई जम्मू-कश्मीर सरकार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा शांति और प्रगति की पहल को आगे बढ़ाना चाहिए और सरकार से बिना किसी पक्षपात के दोनों क्षेत्रों और सभी लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए हर संभव कदम उठाने का आग्रह किया।
बिश्नाह में प्रदीप काका व अन्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजीव भगत, पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील दत्त शास्त्री, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रणजोध नलवा, प्रदुमन, राजिंदर चिब, राज सिंह, नारायण शर्मा, गगन ज्योति, राकेश मंटू, सरपंच बलबीर व अन्य प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे। सत शर्मा ने बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक समर्पित विधायक चुनने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर एक विधायक राष्ट्र के हितों की रक्षा करने और सबसे दूरदराज और उपेक्षित परिस्थितियों में रहने वाले व्यक्ति की भलाई सुनिश्चित करने के लिए भाजपा और पीएम मोदी की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता हर पल लोगों के साथ खड़ा है चाहे पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार में हो या विपक्ष में।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।