भाजपा बन गई है जनता की पहली पसंद: विबोध
जम्मू, 24 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू-कश्मीर के महासचिव और पूर्व एमएलसी, एडवोकेट विबोध गुप्ता ने जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बजालता के गांव मझीन में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के दिन खत्म हो गए हैं और उनका राजनीतिक विलोपन अपरिहार्य है। यह जमीनी हकीकत है लेकिन फिर भी उनके नेता वापसी का सपना देख रहे हैं, जो लगभग असंभव है।
उन्होंने कहा कि सत्तर साल कोई छोटी अवधि नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इन पार्टियों की वंशवाद, भ्रष्टाचार और कुशासन की राजनीति को देखा और झेला है। उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि संविधान की विशेष स्थिति की आड़ में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न वर्गों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के कार्यक्रमों और नीतियों में शरणार्थियों, एसटी, वाल्मिकी समाज का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि दशकों की पीड़ा के बाद, उपेक्षित वर्गों को अंततः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से न्याय मिला है, जिसने विकास, कल्याण और सामाजिक-आर्थिक उत्थान से संबंधित मामलों में सभी को समान माना है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भाजपा जनता की पहली पसंद बन गई है और हर गुजरते दिन के साथ अधिक से अधिक लोग इसे अपना रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।