भाजपा का जम्मू-कश्मीर में संघर्ष, बलिदान का एक लंबा इतिहास है: कौल

भाजपा का जम्मू-कश्मीर में संघर्ष, बलिदान का एक लंबा इतिहास है: कौल
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का जम्मू-कश्मीर में संघर्ष, बलिदान का एक लंबा इतिहास है: कौल


जम्मू, 12 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इस मील के पत्थर का श्रेय पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को जाता है, जो अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। अशोक कौल ने कहा, पार्टी में लगातार काम करने, बेहतर समन्वय और सबसे ऊपर अनुशासन के जरिए यह उपलब्धि हासिल की गई है। वह डोडा शहर में पार्टी कार्यालय में डोडा जिले के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

कौल ने कहा कि भाजपा का जम्मू-कश्मीर में प्रजा परिषद और उसके बाद जनसंघ के दिनों से ही संघर्ष और बलिदान का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर को भारत माता का मुकुट मानती है और संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी मातृभूमि के सम्मान के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा होना अपना प्रमुख कर्तव्य मानता है। उन्होंने कहा कि यद्यपि भाजपा एक राजनीतिक दल है लेकिन इसका मिशन देश और इसके लोगों की सेवा करना है, जो इसे अन्य दलों की तुलना में एक अलग संगठन बनाता है।

उन्होंने आगे पदाधिकारियों और अन्य लोगों से 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर और अधिक प्रयास करने को कहा ताकि चुनावों के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों का अधिकतम समर्थन सुनिश्चित किया जा सके। इसी बीच जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष शक्ति परिहार, जिला अध्यक्ष विजय मोहन ठाकुर, डीडीसी अध्यक्ष धनंतर सिंह, पूर्व विधायक भद्रवाह दलीप सिंह परिहार, जिला प्रभारी पवन शर्मा, उधमपुर संसदीय क्षेत्र के विस्तारक विपन शर्मा, वरिष्ठ नेता स्वामी राज शर्मा, मंजीत राजदान और बसंत राज ठाकुर और अन्य नेता बैठक में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story