विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश


जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)। नामित नोडल अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को जन कल्याण योजनाओं में शत-प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करने के लिए समर्पित प्रयास करना चाहिए। भाजपा, जम्मू और कश्मीर के उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा ने यह बात कही जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्णय की सराहना की।

शाम लाल शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया है, जिससे जरूरतमंदों तक ऐसी योजनाओं की अधिक पहुंच सुनिश्चित होगी। हालाँकि, साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रयास के पूर्ण परिणाम तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि पूरी शामिल सरकारी मशीनरी समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचने के लिए समर्पित और सहयोगात्मक प्रयास नहीं करती।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story