भाजपा ने पार्टी विस्तारकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भाजपा ने पार्टी विस्तारकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने पार्टी विस्तारकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


जम्मू, 3 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू और कश्मीर ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए पार्टी विस्तारकों को भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू से रवाना किया। अशोक कौल, महासचिव, जुगल किशोर शर्मा, सांसद (लोकसभा) और डॉ देविंदर कुमार मन्याल, महासचिव और पूर्व मंत्री, और विस्तारक योजना प्रभारी पवन शर्मा के साथ, विस्तारकों के एक समूह को रवाना किया।

इस अवसर पर बोलते हुए अशोक कौल ने कहा कि विस्तारकों के पहले जत्थे को जम्मू-रियासी संसदीय क्षेत्र के लिए रवाना किया जा रहा है और एक या दो दिन में कठुआ-उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी इसी तरह के समूह को तैनात किया जाएगा। इनका मुख्य कार्य किसी विशेष क्षेत्र में रहना, स्थानीय नेताओं से संपर्क करना, संगठनात्मक ढांचे का जायजा लेना, मतदाता सूचियों की जांच करना और मतगणना की तारीख तक चुनाव प्रचार से संबंधित अन्य सभी गतिविधियां करना है।

अशोक कौल ने आगे कहा कि पार्टी संगठनात्मक मुद्दों को सुव्यवस्थित करने, उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करने के लिए अपने पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं पर भरोसा करती है जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है और बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने में सहायता करती है। जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि विस्तारक जमीनी स्तर तक पहुंचेंगे और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि जो भी कमी रह गई है उसे पूरा किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story