भाजपा ने चुनावी रणनीति पर की चर्चा
जम्मू, 22 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और भाजपा संगठनात्मक जिला नौशेरा के प्रभारी संजय बड़ू ने नौशेरा और सुंदरबनी में विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव प्रबंधन समितियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं। इन रणनीतिक सत्रों में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं, जिला पदाधिकारियों और सभी मंडलों और मोर्चा अध्यक्षों ने भाग लिया।
जिला अध्यक्ष नीना शर्मा, प्रवासी कालाकोट-सुंदरबनी निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी और पूर्व विधायक रीता दीमन, जिला महासचिव प्रीतम शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ठा. रणधीर सिंह और कैप्टन रमेश (सेवानिवृत्त) के साथ संजय ने जमीनी स्तर पर गहन सक्रियता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 25 सितंबर को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं तक अधिकतम पहुंच बनाने के लिए बूथ स्तर पर काम करने और व्यक्तिगत संपर्क पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।