भाजपा ने 1,430 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय सहायता के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 01 जनवरी (हि.स.)।

वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक शाम लाल शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और विधायक डॉ. नरिंदर सिंह, विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया, डॉ. देवेंद्र कुमार मन्याल, चौधरी विक्रम रंधावा, अरविंद गुप्ता और भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ​​ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए शाम लाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने 24 अगस्त को जम्मू क्षेत्र में आई विनाशकारी बाढ़ और लगातार बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 1,430 करोड़ रुपये के विशेष केंद्रीय सहायता पैकेज को मंजूरी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story