भाजपा जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए समर्पित: सत शर्मा
जम्मू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। अपने विकास समर्थक और राष्ट्रवादी दृष्टिकोण के साथ, भाजपा की सभी नीतियां लोगों के कल्याण के लिए निर्देशित हैं, विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए जो पिछली सरकारों द्वारा उत्पीड़ित और उपेक्षित थे। यह बात पूर्व मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा। वह जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में आए लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। शिविर के दौरान महा जन संपर्क अभियान विभाग प्रभारी अंकुश गुप्ता भी उनके साथ रहे।
सत शर्मा ने कहा कि जहां पिछली सरकारों की कमियों ने देश के विकास और छवि को नुकसान पहुंचाया है, वहीं मोदी सरकार ने इन 9.5 वर्षों में उनमें से अधिकांश को सुधार लिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर उन क्षेत्रों में से है, जिसे इतने सालों में मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा लाभ दिया है। जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 की ऐतिहासिक गलती को सुधार लिया है, जो यहां के विकास में मुख्य बाधा थी। वह अनुच्छेद शरणार्थियों, गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी, एससी, गोरखा, महिलाओं आदि समुदायों का दुश्मन था। युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा था, क्षेत्र के आधुनिक विकास के लिए हानिकारक था।
इसी बीच तालाब तिल्लो, पूरन नगर, त्रिकुटा नगर, वेयर हाउस, गोल, पंज पीर, बरनाई, आरएस पुरा और अन्य स्थानों के कई अन्य प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों ने भाजपा नेताओं के साथ अपनी शिकायतें साझा कीं, जो राशन आपूर्ति, गली और नाली के उन्नयन, राजस्व, चोक पाइप और नाला, वेयर हाउस के पास भूमि मुआवजा आदि से संबंधित थीं। सभी शिकायतों को शीघ्र निपटान के लिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उठाया गया। वहीं अंकुश गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि जनता द्वारा उठाए गए अधिकांश मुद्दों का समाधान कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।