भाजपा ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं
जम्मू, 2 नवंबर (हि.स.)। वीरवार को प्रदेश भाजपा ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में अपना साप्ताहिक जनता दरबार लगाया। जम्मू-कश्मीर भाजपा सचिव विकास चौधरी और स्वच्छ भारत अभियान प्रभारी दिल बहादुर सिंह जम्वाल ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनीं। आरएस पुरा, नानक नगर, उधमपुर, कुद, पटनीटॉप, विक्रम नगर, त्रिकुटा नगर, छन्नी हिम्मत, गांधी नगर, बजालता, भलवाल, राजिंदर बाजार के प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों ने गलियों, नालियों, जल आपूर्ति की बहाली, नई पाइपलाइन, सफाई कर्मचारी, सरकारी अस्पताल, सरवाल द्वारा निकास द्वार का निर्माण आदि से संबंधित मुद्दे प्रस्तुत किए।
विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडलों के हर मुद्दे को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ शीघ्र निस्तारण के लिए उठाया। जहां उनकी कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, वहीं अन्य की संबंधितों से लिखित एवं टेलीफोनिक वार्ता की गई। दिल बहादुर सिंह जम्वाल ने कहा कि भाजपा नेता ईमानदारी से आने वाले व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों द्वारा प्रस्तुत हर मुद्दे का समाधान प्रदान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को छोड़कर हर दिन दैनिक जनता दरबार में लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है, जिससे पता चलता है कि आम जनता का पार्टी और उसके नेताओं पर भरोसा बढ़ गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।