भाजपा जम्मू-कश्मीर के हाशिये पर पड़े लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध: स्लाथिया
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह सलाथिया ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी हाशिए पर रहने वाले लोगों, खासकर दूरदराज, पिछड़े और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध और दृढ़ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पिछले चार वर्षों के दौरान पूरे जम्मू-कश्मीर में एक मिशन मोड में प्रभावी पहल की गई है।
सलाथिया ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करके सभी के लिए एक उज्जवल और अधिक समावेशी भविष्य के लिए प्रयास करने का आह्वान करते हुए कहा, भाजपा एक समृद्ध और शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए अथक प्रयास कर रही है, जहां हर नागरिक अपनी पूरी क्षमता का एहसास कर सके। गौरतलब है कि स्लाथिया सांबा जिले के मंडी थ्लोरा में वार्ड नंबर 15, 16 और 17 में बूथ जन महासंवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के बारे में भाजपा का दृष्टिकोण क्षेत्रीय और धार्मिक सीमाओं से परे है और इसमें विविध समाज के प्रत्येक व्यक्ति का उत्थान और सशक्तिकरण शामिल है।
स्लाथिया दावा किया कि भाजपा ऐसे अवसरों के सृजन में विश्वास करती है जो दूरियों को पाटें और यह सुनिश्चित करें कि सभी के लिए प्रगति, विकास और आर्थिक मुक्ति की यात्रा में कोई भी पीछे न छूटे। उन्होंने कहा कि इसी प्रेरणा से हाशिए पर मौजूद लोगों को सशक्त बनाने, ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के लिए नीतियां तैयार की जा रही हैं, जहां उनकी आवाज सुनी जाए और उनकी चिंताओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास पहल और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देकर, भाजपा सभी के समावेशी उत्थान के लिए काम कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।