भाजपा ने कच्ची छावनी, जम्मू में मनाया स्थापना दिवस
जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कच्ची छावनी, जम्मू में धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
अपने संबोधन में सत शर्मा ने कहा, “आज भाजपा न केवल एक राजनीतिक दल है, बल्कि यह करोड़ों देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं की प्रतीक बन चुकी है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भाजपा आज भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।
इस दौरान कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिससे माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता