भाजपा ने मनाया नानाजी देशमुख पुस्तकालय का 7वां स्थापना दिवस

भाजपा ने मनाया नानाजी देशमुख पुस्तकालय का 7वां स्थापना दिवस
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने मनाया नानाजी देशमुख पुस्तकालय का 7वां स्थापना दिवस


जम्मू, 30 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के नानाजी देशमुख पुस्तकालय और प्रलेखन विभाग ने अपने प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.) कुलभूषण मोहत्रा के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में 7वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर सांसद, लोकसभा, जुगल किशोर शर्मा, मेजर जनरल गोवर्धन सिंह जम्वाल, पदमश्री पुरस्कार विजेता मोहन सिंह सलाथिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री, कविंद्र गुप्ता और पार्टी के प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने किसी भी संस्थान या संगठन के पुस्तकालय और दस्तावेज़ीकरण विभाग के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर जुगल किशोर शर्मा ने प्रमुख नेताओं, विद्वानों, बुद्धिजीवियों और इतिहासकारों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा मुख्यालय के परिसर में स्थापित पुस्तकालय न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए है, बल्कि कोई भी इसमें आ सकता है। इसका उपयोग अध्ययन उद्देश्यों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय विभिन्न विषयों की पुस्तकों से सुसज्जित है, जिससे लोगों को काफी मदद मिल रही है।

कविंद्र गुप्ता ने कहा कि नानाजी देशमुख पुस्तकालय और प्रलेखन विभाग पुस्तकों में निहित ऐतिहासिक घटनाओं का खजाना है और इससे छात्रों, पुस्तक प्रेमियों, विद्वानों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें एक ही छत के नीचे बहुत सारी लिखित सामग्री मिलेगी। डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने अपने संबोधन में कहा कि नई लाइब्रेरी की स्थापना एक चुनौतीपूर्ण काम था लेकिन प्रो. (डॉ.) मोहत्रा ने इसे पूरा करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story