भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया और उनकी धर्मपत्नी चुनाव प्रचार में जुटे, कई जनसभाएं की

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया और उनकी धर्मपत्नी चुनाव प्रचार में जुटे, कई जनसभाएं की


कठुआ, 02 सितंबर (हि.स.)। कठुआ की जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया की ताबड़तोड़ जनसभाएं जारी है। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में राजीव जसरोटिया और उनकी धर्म पत्नी चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया ने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के संगण, कुबंरी, कोमला, कठेरा, पंजवारी, ब्लोड और लैरी में जनसभाएं की। जिसमें स्थानीय लोगों ने भी उनका बढ़ चढ़कर अभिनंदन किया। जसरोटिया ने बीते 10 वर्षों में भाजपा द्वारा किये गये विकास कार्यों को लोगों के समक्ष रखा। इसी बीच उन्होने क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को सुना और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें हाल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब समय आ गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार पिछले 10 वर्षों में जम्मू कश्मीर एक नई दिशा की और आगे बढ़ा है। इसी प्रकार आने वाले दिनों में भी विकास की लहर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने मन बना लिया है और इस वार जम्मू कश्मीर में भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और विधानसभा चुनाव में देरी के चलते हैं कंडी क्षेत्र में कई विकास कार्यों पर विराम लग गया था, जिन्हें अब एक नई दिशा देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तीन स्तरीय पंचायतीराज की बहाली की। डीडीसी बीडीसी और पंच सरपंचों के चुनाव करवाकर उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाया है। उन्होने कहा कि कठुआ ज़िले का जसरोटा विधानसभा क्षेत्र नया विकसित हुआ है पहले यह क्षेत्र कठुआ बिलावर और हीरानगर के साथ जुड़ा हुआ था, अधिक क्षेत्रफल होने की वजह से कंडी क्षेत्र में विकास कार्य तो हुए हैं लेकिन थोड़ी बहुत देर हुई है, लेकिन अब नई विधानसभा बन चुकी है जिसके लिए भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पार्टी हाईकमान ने उन पर विश्वास व्यक्त करके आप लोगों की सेवा के लिए उन्हें भेजा है वे भी पार्टी हाई कमान और कंडी क्षेत्र की जनता के विश्वास की मर्यादा को बनाए रखते हुए आने वाले दिनों में कंडी क्षेत्र को एक नई दिशा की ओर लेकर जाएंगे। कंडी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ क्षेत्र की अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। वहीं राजीव जसरोटियाय की धर्मपत्नी भी प्रचार में जुटी हुई हैं, उन्होंने भी कंडी के कई इलाकों में पैदल यात्रा कर लोगों की समस्याओं को सुना और उन्होने जनता को विश्वास दिलवाया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनने के बाद कंडी क्षेत्र की समस्याओं को हल किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story