भाजपा ने अनुच्छेद 370 को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वादों को राजनीतिक नौटंकी बताया
जम्मू, 20 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर राम रतन ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के चुनावी वादों की आलोचना करते हुए इसे आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से एक भ्रामक राजनीतिक चाल बताया। रतन ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया सचिव डॉ. प्रदीप महोत्रा और मीडिया टीम के सदस्य संजय बख्शी के साथ त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस को संबोधित किया।
रतन ने जोर देकर कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाना स्थायी और कानूनी रूप से बाध्यकारी है जिससे इसे बहाल करने का कोई भी दावा असंभव हो जाता है। उन्होंने एनसी पर इन मुद्दों का भावनात्मक रूप से दोहन कर खोई हुई राजनीतिक जमीन वापस पाने का आरोप लगाया। रतन ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के वादे विभिन्न समुदायों के अधिकारों को कमजोर करेंगे और यह केवल वोट आकर्षित करने की एक चाल है।
वहीं डॉ. महोत्रा ने एनसी के घोषणापत्र में कश्मीरी पंडितों की वापसी का वादा करने की भी आलोचना की और इसे पार्टी की पिछली निष्क्रियता को देखते हुए एक राजनीतिक नौटंकी करार दिया। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत की एनसी की वकालत की निंदा की और इसे आतंकवाद के लिए जाने जाने वाले देश के प्रति उनके नरम रुख का सबूत बताया।
गौरतलब है कि 2024 का जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 चरणों में होना है। 2019 में क्षेत्र का विशेष दर्जा रद्द किए जाने और इसे एक केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद यह पहला चुनाव है। इसको देखते हुए राजनितिक गहमागहमी तेज हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में क्षेत्र के विशेष दर्जे को बहाल करने और सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम को निरस्त करने का वादा किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।