भाजपा ने किया पीडीपी, एनसी, कांग्रेस मुक्त जम्मू-कश्मीर का आह्वान
जम्मू, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को जम्मू के पलौडा में सार्वजनिक बैठक की। इसमें पार्टी प्रदेश महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने संबोधित किया। उन्होंने जनता से जम्मू-कश्मीर को नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस मुक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की शांति, समृद्धि और विकास की रक्षा के लिए इन भ्रष्ट और राष्ट्र-विरोधी पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकना आवश्यक है।
विबोध ने कहा कि नेकां, पीडीपी और कांग्रेस मुक्त जम्मू-कश्मीर नए और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के निर्माण में प्रमुख आधारशिला होंगे। उन्होंने दावा किया कि यह महज एक नारा नहीं है बल्कि केंद्र शासित प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और इसे वंशवादी राजनीतिक दलों के चंगुल से मुक्त कराने का लोगों का संकल्प है। इन पार्टियों ने आम लोगों का शोषण किया और जम्मू-कश्मीर के विकास और प्रगति के लिए कुछ नहीं किया,'' विबोध ने कहा।
विबोध ने लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने और महिलाओं, अनुसूचित जाति, पीओजेके शरणार्थियों, गुज्जरों और अन्य लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार देने के लिए अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए भाजपा नेताओं के संघर्ष और बलिदान के 70 साल लंबे इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने साहस और ऐतिहासिक निर्णय के साथ धारा 370 और 35 ए को निरस्त कर हमारे लोगों के लिए अवसरों के द्वार खोल दिए और जम्मू-कश्मीर के पिछले सांस्कृतिक और पारंपरिक गौरव को बहाल किया।
उन्होंने कहा कि इन वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी से गिरावट आई है। हमारे बहादुर सुरक्षा बल जल्द ही जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए सभी आतंकवादियों को खत्म कर देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।