भाजपा की बूथ जन संवाद अभियान की शुरुआत हुई

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा की बूथ जन संवाद अभियान की शुरुआत हुई


जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश भाजपा ने अध्यक्ष रविंदर रैना के नेतृत्व में अपने बूथ जन संवाद अभियान की शुरुआत की, जबकि अभियान के पहले दिन 111 कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर के बिश्नाह की पटयारी पंचायत से भाजपा के बूथ जन संवाद अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यों और उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण आज पूरी दुनिया भारत की क्षमता और शक्ति की सराहना कर रही है। पीएम के प्रयासों से हर गांव में विकास के साथ-साथ हर जगह समृद्धि और शांति आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी गांवों के हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर यह अभियान चलाया है।

रैना ने कहा कि पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के इन सभी कार्यों पर आम जनता के साथ चर्चा करने के लिए 'चौपाल' का आयोजन करेगी। उन्होंने लोगों से पूरे देश और विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में विकास की गति को बढ़ाने के लिए 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार को सत्ता में लाने की अपील की। महासचिव और अभियान के जम्मू-कश्मीर प्रभारी विबोध गुप्ता ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को कुल 111 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें वक्ता पंचायत और वार्ड स्तर पर लोगों को शिक्षित करने के लिए पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व विकास हुआ है, खासकर 370 को हटाए जाने के बाद, जिससे जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक निवासी को लाभ मिला है। उन्होंने बेहतर सुरक्षा परिदृश्य और जम्मू-कश्मीर में शुरू की गई प्रमुख विकास परियोजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वक्ता के रूप में चयनित पार्टी कार्यकर्ता अगले तीन महीनों तक जनता से संवाद करेंगे और जनता को इन योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों से अवगत कराएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story