भाजपा लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कायम रखने में विश्वास रखती है : महाजन
जम्मू, 22 जून (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर में भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के सह-प्रभारी नीतीश महाजन ने आगामी विधानसभा चुनावों और केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान का स्वागत किया।
महाजन ने क्षेत्र में लोकतांत्रिक अधिकारों को कायम रखने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा की प्रशंसा करते हुए इसे सामान्य स्थिति बहाल करने और लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, भाजपा हमेशा लोकतंत्र और समावेशिता के सिद्धांतों पर अडिग रही है । उन्होंने समय पर शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और पंचायत चुनाव कराने में पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डाला जिसने स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में लंबे समय से चली आ रही आकांक्षाओं को संबोधित करना और व्यापक राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।