भाजपा ने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने को कहा
जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर जम्मू में भाजपा जिला जम्मू की बैठकों की श्रृंखला की अध्यक्षता की। इस मौके पर सत शर्मा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री, प्रिया सेठी, भाजपा एनईएम और अन्य नेता मौजूद रहे। बैठकों की अध्यक्षता करते हुए अशोक कौल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर प्रत्येक नागरिक से संपर्क करने को कहा और इस बात पर जोर दिया कि हर वोट मायने रखता है। उन्होंने उनसे मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलने को भी कहा।
कौल ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों जैसे भाजपा स्थापना दिवस, डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती को भी साझा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव कर्तव्यों का पालन करते हुए इन कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर मनाने के लिए कहा। इस अवसर पर सत शर्मा ने संसदीय चुनावों के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले जमीनी स्तर के कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने उनसे अपने वार्ड और आसपास के क्षेत्र में अपने संबंधित पार्षदों, विधायकों और मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा जो इस सांसद चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी हैं के लिए समर्थन जुटाने के लिए भी कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।