भाजपा ने कार्यकर्ताओं से संसदीय चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा
जम्मू, 3 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और नौशेरा जिला प्रभारी संजय कुमार बडू ने जिला नौशेरा के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपनी जमीनी कार्यप्रणाली बढ़ाने और 2024 के संसदीय चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा। संजय नौशहरा के सोलकी में भाजपा जिला पदाधिकारियों की एक संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भाजपा कैडर समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए लगातार काम करता है।
उन्होंने दावा कियाकि भाजपा कार्यकर्ता साल के हर दिन सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के लिए घर-घर जाकर उनकी समस्याओं को जानना और उन्हें जल्द से जल्द हल कराना एक नियमित काम है, लेकिन अब पार्टी के हर कार्यकर्ता को केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।
संजय ने पार्टी नेताओं से समाज के हर वर्ग तक पहुंचने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं लक्षित आबादी तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होगा जब सभी जरूरतमंद साथी, जो लक्षित आबादी का हिस्सा हैं, अपनी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए इन योजनाओं का सफलतापूर्वक लाभ उठा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।