भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव अभियान तेज करने को कहा
जम्मू, 29 मार्च (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जेएमसी के पूर्व पार्षद संजय कुमार बडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कमर कसने को कहा। उन्होंने बूथ जीता, चुनाव जीता अभियान और पथ सभा पर विशेष जोर दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से संसद चुनाव 2024 में भाजपा के लिए अभूतपूर्व जीत का अंतर हासिल करने के लिए जनता के साथ घर-घर जाकर अधिकतम संपर्क करने को कहा। संजय जेएमसी वार्ड-41 में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे, जो पलौडा स्थित जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में भाजपा जम्मू-रियासी संसदीय उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के नामांकन के दौरान रैली की तैयारियों के लिए आयोजित की गई थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा दिन के 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन समाज के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई लोक कल्याण योजनाओं ने गरीबों का कल्याण सुनिश्चित किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया और कहा कि अब पार्टी चुनावी मोड में आ गई है। उन्होंने पार्टी नेताओं से सांसद प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा की नामांकन रैली में पूरी ताकत से भाग लेने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।