भाजपा हाई कमान ने पूर्व नौकरशाह डॉ भारत भूषण पर लगाई मोहर, कठुआ विधानसभा क्षेत्र में हुआ त्रकोण मुकाबला
कठुआ, 08 सितंबर (हि.स.)। कठुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा हाई कमान ने पूर्व नौकरशाह डॉ भारत भूषण पर मोहर लगा दी है। पिछले कई दिनों से कठुआ विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सीट से भाजपा से कई नेताओं पर अटकलें लगाई जा रही थी। जिसपर भाजपा हाई कमान ने विराम लगा दिया है। भाजपा हाई कमान ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें पूर्व नौकरशाह डॉ भारत भूषण को कठुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
रविवार को डॉक्टर भारत भूषण पर भाजपा ने मोहर लगाकर स्थिति को साफ कर दिया है। डॉ भारत भूषण ने अपनी नौकरी के दौरान सभी को एक समानता के साथ देखते हुए लोगों के कार्य किए हैं इसके चलते कठुआ में उनकी काफी लोकप्रियता है। डॉ भारत भूषण कठुआ में एडीसी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं, उस दौरान उन्होंने कठुआ की जनता के लिए कई कार्य किए हैं। वहीं अब भाजपा से डॉक्टर भारत भूषण और उनके सामने बहुजन समाज पार्टी से संदीप मजोत्रा चुनावी मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी से मजोत्रा परिवार का बहुत पुराना नाता है। इससे पहले उनके पिताजी स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा कठुआ से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार दूसरे स्थान पर रहे। जिसके आधार पर बहुजन समाज पार्टी हाई कमान ने संदीप मजोत्रा जोकि डीडीसी नगरी हैं, उन्हें कठुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारा है। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस ने कठुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है जबकि उनके गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस ने सुभाष चंद्र आजाद को नेशनल कांफ्रेंस की ओर से कठुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सुभाष चंद्र का परिवार शुरू से नेशनल कांफ्रेंस से जुड़ा हुआ है और उनके पिताजी नेशनल कांफ्रेंस से एमएलसी भी रहे हैं। उनका नेशनल कांफ्रेंस से काफी पुराना नाता है। आने वाले दिनों में मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। वहीं अब कठुआ की मुख्य सीट पर त्रिकोण मुकाबला हो गया है। भाजपा से डॉक्टर भारत भूषण बीएसपी से संदीप मजोत्रा और नेशनल कांफ्रेंस से सुभाष चंद्र चुनावी मैदान में उतरे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।