भाजपा ने ममता बनर्जी पर कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में दोषियों को बचाने का आरोप लगाया
जम्मू, 16 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रवक्ता अभिनव शर्मा और मीडिया सचिव डॉ. प्रदीप महोत्रा के साथ जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले से निपटने के तरीके की निंदा की गई। सिन्हा ने बनर्जी के प्रशासन पर कथित तौर पर दोषियों को बचाने और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया। उनका दावा है कि इस तरह की कार्रवाई न्याय को कमजोर करती है।
सिन्हा ने बनर्जी पर सबूत नष्ट करने के लिए सीबीआई जांच में देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कम सजा और उच्च लंबित दरें उनके नेतृत्व में प्रणालीगत मुद्दों को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि पहले इस मामले को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा था। उन्होंने अयोध्या में समाजवादी पार्टी के एक नेता से जुड़े बलात्कार मामले सहित अन्य मामलों में इसी तरह की सुरक्षात्मक कार्रवाई की तुलना भी की।
सिन्हा ने मेडिकल कॉलेज के डीन संजय घोष सहित स्थानीय अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाया, भ्रष्टाचार और समझौतापूर्ण जांच का सुझाव दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल पर 100 से अधिक लोगों द्वारा हमला और उसके बाद का निर्माण कार्य अपराध को छिपाने के प्रयासों से जुड़ा हो सकता है। सिन्हा ने जवाबदेही की मांग की तथा बनर्जी पर न्याय में बाधा डालने तथा दोषियों की सहायता करने का आरोप लगाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।