बिश्नाह में फर्जी पदनाम प्लेट लगाकर वाहन चलाने का मामला

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 17 जनवरी (हि.स.)।

बिश्नाह पुलिस ने फर्जी पदनाम प्लेट लगाकर वाहन चलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन बिश्नाह की टीम ने एसएचओ के नेतृत्व में गुरुवार को एक मारुति सुजुकी अर्टिगा (नंबर पीबी07बीजेड3108) को रोका, जिसके आगे एस्सिटेड कमिश्नर एक्साइज होशियारपुर रेंज लिखा फर्जी पदनाम प्लेट लगी हुई थी। जांच के दौरान आरोपियों द्वारा सरकारी पदनाम और प्रतीक का दुरुपयोग कर प्रभाव जमाने की कोशिश सामने आई। मुख्य आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ लखा निवासी होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है, जबकि उसके दो अन्य साथी भी मौके पर मौजूद थे। तलाशी के दौरान सुनील कुमार के पास कई मीडिया चैनलों के पहचान पत्र भी बरामद हुए, जिससे प्रतिरूपण की आशंका और गहराई। तीनों आरोपियों को वाहन सहित थाने लाया गया और धोखाधड़ी व प्रतिरूपण से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story