कीडियां गंडयाल में भी मनाया गया गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व

कीडियां गंडयाल में भी मनाया गया गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व
WhatsApp Channel Join Now


कीडियां गंडयाल में भी मनाया गया गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व


कठुआ, 6 जनवरी (हि.स.)। गुरुद्वारा सिंह सभा गंडयाल जिला कठुआ में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर गांव गंडियाल की स्थानीय संगत द्वारा एक गुरमत समागम का आयोजन किया गया। कीर्तन में दरवार रागी ने शबद कीर्तन किया। गुरबाणी कीर्तन के दौरान आध्यात्मिक माहौल था और हर कोई भगवान के नाम का जाप करने में लगा हुआ था।

जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कठुआ के महासचिव परवीन सिंह ने कहा कि नो साल की उम्र में गुरु जी ने अपने पिता गुरु तेग बहादुर को हिंदू कश्मीरी पंडित के लिए अपना जीवन बलिदान करने का सुझाव दिया था। गुरु जी इस देश को मुगल साम्राज्य से बचाने के लिए कई लड़ाइयाँ लड़ीं। गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि हमें गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए और अपने साथ-साथ समाज की भलाई के लिए हमेशा गुरबाणी से जुड़े रहना चाहिए। संगत के लिए गुरु का लंगर भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में दलबीर सिंह, हरबंस सिंह, शिंगारा सिंह, निक्का सिंह, सतविंदर सिंह, कमल सिंह, बलकार सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story