बिलावर पुलिस ने लापता महिला को खोजकर उसके कानूनी वारिसों को सौंपा
कठुआ 11 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में बिलावर थाने के अधिकार क्षेत्र में एक लापता महिला को खोजकर उसे उसके कानूनी वारिसों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार बीते 02 जनवरी को जसवंत सिंह पुत्र राजिंदर निवासी देवल तहसील बिलावर जिला कठुआ ने बिलावर थाना में अपनी पत्नी नेहा राजपूत पत्नी उम्र- 30 वर्ष के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत प्राप्त होने पर बिलावर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और एसएचओ बिलावर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में बिलावर थाने की एक टीम ने तकनीकी सहायता और समय पर मानवीय हस्तक्षेप की मदद से विभिन्न स्थानों की तलाशी ली और लापता महिला को बरामद किया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उक्त लापता महिला को उसके कानूनी वारिसों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

