भ्रष्टाचार का विरोध करो देश के प्रति समर्पित रहो विषय पर व्याख्यान आयोजित
कठुआ, 13 अगस्त (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन ने भ्रष्टाचार को ना कहें थीम के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया। गतिविधियों की श्रृंखला के छठे दिन, जीडीसी मढ़हीन के डोगरी विभाग ने भ्रष्टाचार का विरोध करो देश के प्रति समर्पित रहो विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। विस्तृत विशेषज्ञ व्याख्यान जीडीसी मढ़हीन के डोगरी विभाग की एचओडी डॉ शालू रानी द्वारा दिया गया और उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की जो पूरे समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि यह निवेश को रोकता है, देश की आर्थिक वृद्धि को कमजोर करता है और कानून के शासन को कमज़ोर करता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी चर्चा की कि भ्रष्ट व्यक्ति को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, अपनी नौकरी खोनी पड़ सकती है, आपराधिक आरोप लग सकते हैं और रिश्तों को भी नुकसान हो सकता है। छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्याख्यान के बाद कई प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं को दूर किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।