रियासी का ऐतिहासिक भीमगढ़ किला नए स्वरूप में संवर रहा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 11 जनवरी (हि.स.)।

रियासी की ऐतिहासिक विरासत एक बार फिर लौटती नज़र आ रही है। वर्षों तक उपेक्षा का शिकार रहा भीमगढ़ किला अब तेजी से अपने पुराने वैभव की ओर बढ़ रहा है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से किले का युद्ध स्तर पर जीर्णोद्धार कार्य जारी है, जिससे आने वाले समय में यह ऐतिहासिक धरोहर रियासी की शान बनकर उभरेगी और पर्यटकों की पहली पसंद बनेगी।

रियासी विधायक कुलदीप राज दुबे के विशेष प्रयासों से भीमगढ़ किले की सुध ली गई है। उनके हस्तक्षेप के बाद मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य ने रफ्तार पकड़ी है। किले को सुरक्षित और आकर्षक बनाने के लिए आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है, जिससे रात के समय यह किला दूर से ही जगमगाता नजर आएगा। विधायक स्वयं अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्देश दिए कि किले को जल्द नए स्वरूप में तैयार किया जाए और इसके ऐतिहासिक महत्व को भी प्रमुखता से उजागर किया जाए।

स्थानीय लोगों का मानना है कि भीमगढ़ किले के संवरने से रियासी पर्यटन के नक्शे पर मजबूती से उभरेगा। लोगों ने पर्यटन विभाग और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से मांग की है कि किले को पर्यटन मानचित्र में शामिल किया जाए। इससे न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story