भारतीय जनता पार्टी जम्मू–कश्मीर के महामंत्री एवं जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया से मिले

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू नगर निगम के वार्ड नंबर 57, 22, 23 एवं बबलियाना पंचायत के प्रमुख नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल आज भारतीय जनता पार्टी जम्मू–कश्मीर के महामंत्री एवं जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित एवं आवश्यक नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों में शीघ्रता लाने की मांग रखी।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बरसात के मौसम में बार-बार जलभराव, जर्जर गलियां व नालियां, कमजोर संपर्क सड़कें तथा अपर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था स्थानीय निवासियों के दैनिक जीवन और जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्ययोजना, नियमित रखरखाव तथा समयबद्ध क्रियान्वयन की मांग की, ताकि आम जनता, व्यापारियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत मिल सके। बलदेव सिंह बिलावरिया ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं की तात्कालिकता को स्वीकार किया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को जम्मू नगर निगम एवं संबंधित विभागों के समक्ष उठाएंगे और प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय प्रावधान तथा समयबद्ध मरम्मत कार्यों के लिए जोर देंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, नगर निगम के अभियंताओं और स्थानीय समुदाय के बीच समन्वय से ही स्थायी समाधान संभव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story