भाजपा मुख्यालय से भारत चावल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भाजपा मुख्यालय से भारत चावल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा मुख्यालय से भारत चावल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


जम्मू, 6 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना और महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू से भारत चावल वैन को हरी झंडी दिखाई। उनके साथ अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित थे। इस अवसर पर यह साझा किया गया कि जम्मू-कश्मीर में 29 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर भारत चावल वितरित किया जा रहा है।

रैना ने वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गरीबों और जरूरतमंद आबादी के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि जनता की चिंता करने वाली सरकार के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी मोदी सरकार ने पिछले लगभग 10 वर्षों में जरूरतमंद आबादी के लाभ के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं।

रैना ने कहा कि देश की 80 करोड़ से अधिक आबादी और जम्मू-कश्मीर की 60 लाख से अधिक आबादी को मुफ्त राशन देने के अलावा मोदी सरकार ने पहले रियायती मूल्य पर आटा और दाल उपलब्ध कराने का फैसला किया था। रैना ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि अब मोदी सरकार ने 29 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर चावल उपलब्ध कराने का एक और जनहितैषी निर्णय लिया है।

इस अवसर पर अशोक कौल ने कहा कि सब्सिडी वाला चावल 5 किलो और 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा, क्योंकि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आम लोगों के लिए दैनिक खाद्य पदार्थ सस्ती दरों पर उपलब्ध हों।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story