गुरु पूनम पर श्री अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाया भंडारा

WhatsApp Channel Join Now
गुरु पूनम पर श्री अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाया भंडारा


जम्मू, 21 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा बाबा अमरनाथ के यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन जम्मू पर भंडारे का आयोजन किया गया। रविवार को संतों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ जयघोष लगाते हुए भगवान को भोग लगाकर भंडारे का शुभारम्भ किया गया। भंडारे में देश के अलग अलग राज्यों से आए लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा यह आठवां विशाल भंडारा रेलवे स्टेशन पर लगाया जा रहा है। यात्रियों को सात्विक, पौष्टिक ऊर्जावान, भोजन मिले ऐसी व्यवस्था की गई है। व्रत एवं उपवास के दिनों में यात्रियों के लिए फलाहार की व्यवस्था है।

मोटरसाइकिल पर यात्रा हेतु आए हुए युवाओं का शर्मा ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि गुरु का जीवन में बहुत महत्व है। हर किसी को अपने जीवन में गुरु अवश्य करना चाहिए क्योंकि यह परंपरा भगवान राम और कृष्ण के समय से चली आ रही है। इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए हमें अपने जीवन को धन्य बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story