गाय माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन को मिला भल्ला का समर्थन
जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मूवमेंट कल्की के तत्वावधान में गाय माता को 'राष्ट्रीय माता' का दर्जा दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन को आज एक और महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। पूर्व मंत्री रमन भल्ला के पुत्र मृगेश भल्ला प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और मूवमेंट कल्की के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की। उन्होंने आश्वासन दिया कि गाय माता की रक्षा और इसे 'राष्ट्रीय माता' का दर्जा दिलाने के आंदोलन में वह मूवमेंट कल्की के साथ खड़े हैं।
मृगेश भल्ला ने कहा गाय माता की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है और इस पवित्र कार्य में हम सभी मिलकर इस आंदोलन को मजबूत बनाएंगे। उनके समर्थन से आंदोलन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह संदेश स्पष्ट हुआ कि समाज का हर वर्ग गाय माता की सुरक्षा के इस उद्देश्य के प्रति जागरूक हो रहा है।
इस अवसर पर मूवमेंट कल्की के कोर कमेटी सदस्य महाराज ठाकुर अर्जुन, एडवाइजरी बोर्ड सदस्य प्रीतम शर्मा, लीगल एडवाइजरी बोर्ड सदस्य एडवोकेट सोमेश्वर कोहली, बोर्ड मेंबर पवन नारंग, आशुतोष कुमार, रोहित बजरंगी, सपना कोहली, बाबा और अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे। उन्होंने मृगेश भल्ला के समर्थन का स्वागत करते हुए गाय माता की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
मूवमेंट कल्की के सदस्यों ने एक बार फिर केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की कि गाय माता को 'राष्ट्रीय माता' का दर्जा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और इस दिशा में कड़े कानून बनाए जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।