जीडीसी मढ़हीन में भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
जीडीसी मढ़हीन में भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित


कठुआ, 24 सितंबर (हि.स.)। गांधी जयंती-2024 की पूर्व संध्या पर जीडीसी मढ़हीन की सांस्कृतिक समिति ने कॉलेज में भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) अनुपमा गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।

अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि गांधी जयंती हम सभी के लिए अहिंसा, शांति, समानता, भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव जैसे उनके प्रेरक जीवन के मूल्यों के प्रति खुद को समर्पित करने का एक अवसर है। संपूर्ण कार्यक्रम डॉ मुनीषा देवी, डॉ शालू रानी एवं प्रोफेसर मनु सैनी (सांस्कृतिक समिति) की देखरेख में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का निर्णय लेने वाले संकाय सदस्य प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ अरुण देव सिंह और प्रोफेसर अनूप शर्मा थे। भजन गायन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम स्थान पायल, दूसरा स्थान लताश्री और तीसरा स्थान कीर्ति ने प्राप्त किया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना की। कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story