पंचायत झैंखर के मोड़ा टैरा क्षेत्र में विधायक का जनसंवाद
जम्मू,, 03 जनवरी (हि.स.)।
विधायक बसोहली दर्शन सिंह ने आज पंचायत झैंखर के मोड़ा टैरा क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याओं, शिकायतों और सुझावों को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुना। बड़ी संख्या में लोगों ने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दे विधायक के समक्ष रखे।
विधायक बसोहली ने कहा कि जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और समझना जनसेवा का अहम हिस्सा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी जायज मांगों और समस्याओं को संबंधित विभागों एवं सक्षम मंचों पर मजबूती से उठाया जाएगा, ताकि उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।
ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं, विकास कार्यों और रोजमर्रा की परेशानियों को विधायक के संज्ञान में लाया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के संतुलित और समग्र विकास के लिए जमीनी स्तर की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जनहित के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

