बारामूला पुलिस ने अवैध पत्थर परिवहन पर कार्रवाई की, दो टिपर जब्त
बारामूला, 05 जनवरी (हि.स.)।
बारामूला पुलिस ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत ओल्ड टाउन पुलिस चौकी और बारामूला भूविज्ञान एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने पत्थरों के अवैध परिवहन में शामिल दो टिपर जब्त किए। पंजीकरण संख्या जेके05बी-2231 और जेके05ऐ-4546 वाले इन वाहनों में अवैध रूप से निकाले गए पत्थर ले जाए जा रहे थे।
तदनुसार एमएमआरडी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बारामूला पुलिस अवैध खनन और परिवहन गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से सहयोग करने और ऐसे उल्लंघनों की सूचना देने की अपील करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

