बारामूला के उपायुक्त ने एडीपी, एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम और सीएसआर के अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
श्रीनगर, 08 जनवरी (हि.स.)।
बारामूला के उपायुक्त मिंगा शेरपा ने आज डीसी कार्यालय परिसर में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम , एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम और कॉर्पोरेट सोशल रिस्भिन्न संकेतकों के अंतर्गत प्राप्त प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न संकेतकों के अंतर्गत प्राप्त प्रगति की विस्तृत चर्चा और समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान अन्य संबंधित क्षेत्रों पर भी गहन चर्चा हुई जिसमें डीसी ने विकास संबंधी कमियों को दूर करने और एडीपी ढांचे के अंतर्गत जिले के समग्र प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए, डीसी ने एसडीएम पट्टन को उपमंडल भर में नारी आरोग्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने और उनके कामकाज और सेवा वितरण की निगरानी करने का निर्देश दिया।
इस बीच डीसी ने अवार्ड मनी और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और सभी संबंधितों को काम में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

