ईडी ने श्रीनगर में बैंक धोखाधड़ी मामले में 3 करोड़ रुपये से अधिक छह अचल संपत्तियां कुर्क कीं
श्रीनगर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को श्रीनगर में 3 करोड़ रुपये से अधिक की छह अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।
ईडी अधिकारी के अनुसार श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में इश्तियाक अहमद पार्रे, तारिक अली पार्रे, हसीना बानो और मकसूद अली पार्रे की 3.40 करोड़ रुपये की छह अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक धोखाधड़ी मामले में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत जाकिर नगर नई दिल्ली में एक फ्लैट भी कुर्क किया गया है।
--------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।