बनिहाल पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से 04 ग्राम हेरोइन बरामद की
रामबन, 28 सितंबर हि.स.। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाते हुए ऑपरेशन संजीवनी और एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में रामबन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
जानकारी के अनुसार नाका चेकिंग के दौरान थाना बनिहाल की पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से 04 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया। इस मामले में थाना बनिहाल में एफआईआर संख्या 151/2024 यू/एस 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अकीब गुल पुत्र गुलाम मोहम्मद भट निवासी अकाद तहसील मट्टन जिला अनंतनाग’ के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।