'बानी गुरा दी' का अनावरण किया
जम्मू, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी राकेश महाजन ने गुरुवार को गुरु रवि दास जयंती के उपलक्ष्य में बानी गुरा दी नामक आध्यात्मिक एल्बम का अनावरण किया। एल्बम की आधिकारिक रिलीज़ जम्मू में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान हुई। इस अवसर पर सह-संयोजक भाजपा नेता साहिल महाजन उपस्थित थे।
राकेश महाजन ने कहा कि अठवाल ब्रदर्स म्यूजिक के लेबल के तहत बानी गुरा दी की रिलीज आध्यात्मिक संगीत शैली में एक मील का पत्थर है, जो संगीत, गीत और दृश्यों के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण का प्रतिनिधित्व करती है जो गुरु रवि दास जी की शिक्षाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है। राकेश महाजन ने इस अद्भुत एल्बम के निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
राकेश ने उनसे मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से मिलने वाले लाभ का लाभ उठाने की अपील की। आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करते हुए, उन्होंने युवा व्यक्तियों से केवल सरकारी नौकरियों पर निर्भर रहने के बजाय अपना स्टार्टअप स्थापित करके अपना रास्ता तय करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।